Popular Posts

Thursday 15 August 2013

♥ Glorious India ♥






31 states, 1618 languages, 
6400 castes, 29 festivals,
 Millions of great women & men, 
ONE COUNTRY - INDIA. .
HAPPY INDEPENDENCE DAY to all my fellow Indians & world!

वन्दे मातरम् जय हिन्द !!
 Niyati Srivastava


Wednesday 14 August 2013

♥ I Love India ♥



Pyara pyara mera desh,
sajaa-sanwaara mera desh,
duniya jis par garv kare
nayan sitaara mera desh.

  प्यारा प्यारा मेरा देश,
  सजा-संवरा मेरा देश,
  दुनिया जिस पर गर्व करे
  नयन-सितारा मेरा देश.
  
chaandi-sona mera desh,
safal salona mera desh,
sural jaisa aalokit
sukh ka kona mera desh.
 चांदी-सोना मेरा देश,  
सफल-सलोना मेरा देश,
 सूरज जैसा आलौकित 
 सुख का कोना मेरा देश

phoolon waala mera desh,
jhoolon waala mera desh,
Ganga-Yamuna ki maala ka,
phoolon waala mera desh.
 फूलों वाला मेरा देश,
झूलों वाला मेरा देश,
गंगा-यमुना की माला का,
फूलों वाला मेरा देश.

aage jaaye mera desh,
nit naye muskaaye mera desh.
itihaason mein barh-charh kar
naam likhaaye mera desh.
 आगे जाए मेरा देश,  
नित नया मुस्काए मेरा देश .
  इतहासों में बढ़-चढ़ कर
  नाम लिखाए मेरा देश


“Jai Hind” “Jai Bharat” Bolo,
Deshbhakti mein amrit gholo.

Swatrata diwas amar rahe,
Hindustani dil se bolo.


वन्दे मातरम् जय हिन्द !!
 Niyati Srivastava

♥ Beautiful India ♥


केरल से करगिल घाटी तक
गौहाटी से चौपाटी तक
सारा देश हमारा


जीना हो तो मरना सीखो
गूँज उठे यह नारा -
केरल से करगिल घाटी तक
सारा देश हमारा,


लगता है ताज़े लोहू पर जमी हुई है काई
लगता है फिर भटक गई है भारत की तरुणाई
काई चीरो ओ रणधीरों!
ओ जननी की भाग्य लकीरों
बलिदानों का पुण्य मुहूरत आता नहीं दुबारा


जीना हो तो मरना सीखो गूँज उठे यह नारा -
केरल से करगिल घाटी तक
सारा देश हमारा,

घायल अपना ताजमहल है, घायल गंगा मैया
टूट रहे हैं तूफ़ानों में नैया और खिवैया
तुम नैया के पाल बदल दो
तूफ़ानों की चाल बदल दो
हर आँधी का उत्तर हो तुम, तुमने नहीं विचारा


जीना हो तो मरना सीखो गूँज उठे यह नारा -
केरल से करगिल घाटी तक
सारा देश हमारा,


कहीं तुम्हें परबत लड़वा दे, कहीं लड़ा दे पानी
भाषा के नारों में गुप्त है, मन की मीठी बानी
आग लगा दो इन नारों में
इज़्ज़त आ गई बाज़ारों में
कब जागेंगे सोये सूरज! कब होगा उजियारा

जीना हो तो मरना सीखो, गूँज उठे यह नारा -
केरल से करगिल घाटी तक
सारा देश हमारा


संकट अपना बाल सखा है, इसको कठ लगाओ
क्या बैठे हो न्यारे-न्यारे मिल कर बोझ उठाओ
भाग्य भरोसा कायरता है
कर्मठ देश कहाँ मरता है?
सोचो तुमने इतने दिन में कितनी बार हुँकारा


जीना हो तो मरना सीखो गूँज उठे यह नारा
केरल से करगिल घाटी तक
सारा देश हमारा

वन्दे मातरम् जय हिन्द !!
 Niyati Srivastava
 

♥ Incredibile India ♥


“मेरा भारत महान……”

वीर चले है देखो लड़ने,
दुश्मन से सरहद पर भिड़ने,
“तिरंगा” शान से लहराता,
शुभाशीष दे भारतमाता,

जोश से सीने लगे है फूलने,
कदम लगे है आगे चलने,
अपनों से ले रहे बिदाई,
माँ की छाती है भर आई,

शहीद हो पर ना पीठ दिखाना,
भारत माँ की लाज बचाना,
हुक्म यहाँ की माँ है करती,
बेटे की कुर्बानी से नहीं डरती,

दोनों ही करते है कुर्बान,
माँ ममता को,जान को जवान,
इसीलिए तो है “मेरा भारत महान”
सबका प्यारा हिन्दुस्थान……

वन्दे मातरम् जय हिन्द !!

Happy Birthday my dearest #‎Motherland India,
I love & respect my country………..
I love & respect my India………
I am Proud to be an Indian
 Niyati Srivastava

♥ India is my Country ♥

यह हिंदुस्तान है अपना
हमारे युग-युग का सपना
हरी धरती है नीलगगन
मगन हम पंछी अलबेले

मुकुट-सा हिमगिरि अति सुंदर
चरण रज लेता रत्नाकर
हृदय गंगा यमुना बहती
लगें छ: ऋतुओं के मेले

राम-घनश्याम यहाँ घूमे
सूर-तुलसी के स्वर झूमे
बोस-गांधी ने जन्म लिया
जान पर हँस-हँस जो खेले

कर्म पथ पर यह सदा चला
ज्ञान का दीपक यहाँ जला
विश्व में इसकी समता क्या
रहे हैं सब इसके चेले।

वन्दे मातरम् जय हिन्द !!

Niyati Srivastava

♥ My Wonderful Motherland..♥


अपना भारत देश महान ।
भारत पर है अभिमान ॥

जहाँ पर गंगा है बहती ।
जहाँ पर गंगा माँ है रहती ॥

हिन्दू हो या मुसलमान ।
सब करते हैं अच्छा काम ॥
रोशन करते देश का नाम ।
अपना भारत है मतवाला ॥
हरा-भरा और फल-फूलों वाला ।
भारत में थे वीर महान ॥
करते थे भारत पर वे अभिमान ।
सबको समझते थे एक समान ॥

अपना भारत देश महान ।
भारत पर है अभिमान ॥ 

Jai Hind..Proud To Be An Indian !!

Niyati Srivastava