Popular Posts

Wednesday, 14 August 2013

♥ Incredibile India ♥


“मेरा भारत महान……”

वीर चले है देखो लड़ने,
दुश्मन से सरहद पर भिड़ने,
“तिरंगा” शान से लहराता,
शुभाशीष दे भारतमाता,

जोश से सीने लगे है फूलने,
कदम लगे है आगे चलने,
अपनों से ले रहे बिदाई,
माँ की छाती है भर आई,

शहीद हो पर ना पीठ दिखाना,
भारत माँ की लाज बचाना,
हुक्म यहाँ की माँ है करती,
बेटे की कुर्बानी से नहीं डरती,

दोनों ही करते है कुर्बान,
माँ ममता को,जान को जवान,
इसीलिए तो है “मेरा भारत महान”
सबका प्यारा हिन्दुस्थान……

वन्दे मातरम् जय हिन्द !!

Happy Birthday my dearest #‎Motherland India,
I love & respect my country………..
I love & respect my India………
I am Proud to be an Indian
 Niyati Srivastava

No comments:

Post a Comment